26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मासूम के साथ कुएं में कूदी महिला

मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव में मां की सनक के कारण एक मासूम बच्ची की जान चली गयी. एक वर्षीय बच्ची के साथ कुएं में मां ने छलांग लगा दी. इसमें बच्ची की मौत हो गयी, लेकिन मां कुएं की कड़ी के सहारे बाहर निकल गयी. जानकारी के अनुसार, रविवार को कटवन […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव में मां की सनक के कारण एक मासूम बच्ची की जान चली गयी. एक वर्षीय बच्ची के साथ कुएं में मां ने छलांग लगा दी. इसमें बच्ची की मौत हो गयी, लेकिन मां कुएं की कड़ी के सहारे बाहर निकल गयी. जानकारी के अनुसार, रविवार को कटवन गांव निवासी रंजीत यादव की पत्नी ममता देवी अपनी एक वर्षीय बच्ची पूरनी कुमारी के साथ घर से लापता हो गयी थी. सोमवार को ग्रामीणों ने गांव के ही एक कुएं में एक बच्ची का शव तैरते हुए देखा.
पुलिस को सूचना दी. मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, एसआइ दशरथ सिंह व उपेंद्र सिंह समेत मुखिया हिमांशु यादव की उपस्थिति में एक वर्षीय बच्ची पूरनी का शव कुएं से बाहर निकाला गया. कुएं से बच्ची की मां की साड़ी निकली. इससे पुलिस समेत ग्रामीणों को आशंका हुई है कि मां का भी शव कुएं में ही होगा. करीब चार घंटे तक दो पम्पसेट लगाकर कुएं को सुखाया गया. लेकिन महिला का शव नहीं मिला. आसपास के सभी कुएं व महिला के ससुराल में भी दिनभर पुलिस खोजबीन करती रही. लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस बच्ची का शव लेकर वापस लौट आयी. देर शाम ग्रामीणों ने बच्ची की मां ममता देवी को कटवन जंगल में बैठे हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जंगल से महिला को हिरासत में ले लिया.
महिला के पिता ने कर दी हत्या की शिकायत
घटना की सूचना मिलने पर दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र के जंगलपुर निवासी ममता के पिता लक्ष्मी यादव कटवन गांव पहुंचे. दोपहर तक अपनी बेटी का काेई पता नहीं चलने पर पिता ने ममता के पति रंजीत यादव समेत भैंसुर व अन्य सुरालवालों पर प्राताड़ना की लिखित शिकायत मोहनपुर थाने में दे डाली. पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल में उनकी बेटी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. आशंका है कि उनकी बेटी व नतीनी की हत्या ससुरालवालों ने कर दी. पुलिस ने रंजीत के बड़े भाई को भी हिरासत में भी ले लिया. पुलिस शाम में प्राथमिकी की तैयारी ही कर रही थी, कि अचानक ममता के जंगल में जिंदा मिलने की सूचना फोन पर थाना प्रभारी को आ गयी. महिला के जिंदा मिलने से इस कांड में अजीब मोड़ आ गया. पुलिस अब नये सिरे से प्राथमिकी की तैयारी कर रही है.
कहते हैं थाना प्रभारी
बच्ची की मां ममता देवी डर से जंगल में छिपकर बैठी थी. ममता ने पूछताछ में बताया कि वह बच्ची के साथ कुएं में जान देने के इरादे से कूदी थी. लेकिन वह तैरने जानती थी, इस वजह से पानी में नहीं डूबी. इस क्रम में बच्ची हाथ से छुटने के बाद उसे बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पायी. बाद में वह कुएं से निकलकर जंगल में छिप गयी. पूरे मामले की पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज होगी.
– पीसी सिन्हा, थाना प्रभारी, मोहनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels