17 प्रखंडों में लगेगा 4095 सोलर स्ट्रीट लाइट

सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए सांसद ने जारी की सूची देवघर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने लोकसभा क्षेत्र के 17 प्रखंडों में कहां-कहां सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगा, इसकी सूची फाइनल करके विभाग को दे दिया है. सूची के अनुसार 528 गांवों में 4095 लाइट लगेंगे. इसके लिए प्रखंडवार गांवों में कितने लाइट लगेंगे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:18 AM

सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए सांसद ने जारी की सूची

देवघर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने लोकसभा क्षेत्र के 17 प्रखंडों में कहां-कहां सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगा, इसकी सूची फाइनल करके विभाग को दे दिया है. सूची के अनुसार 528 गांवों में 4095 लाइट लगेंगे. इसके लिए प्रखंडवार गांवों में कितने लाइट लगेंगे, इसकी सूची भी सांसद ने फाइनल कर दिया है. गांव में कहां लगेगा, यह तय गांव के लोगों को ही करना है. वैसे सांसद ने कहा है कि ग्रामीण जहां जरूरत हो, सार्वजनिक उपयोग में लाइट लगे, ऐसी जगहों का ही चयन करके नाम देंगे.
इसके तहत गोड्डा जिले में तकरीबन 1750, देवघर जिले के आठ प्रखंड में 1795 और दुमका जिले के जरमुंडी व सरैयाहाट प्रखंड में 550 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है. इस योजना के लिए केंद्र सरकार आठ करोड़ और सांसद ने अपने एमपीलेड फंड से दो करोड़ का फंड उपलब्ध कराया है.
देवघर जिला
प्रखंड स्ट्रीट लाइट की संख्या
देवघर-350
देवीपुर-275
करौं-225
मधुपुर-380
मारगोमुंडा-125
मोहनपुर-225
सारवां-90
सोनारायठाढ़ी-60
गोड्डा जिला
प्रखंड स्ट्रीट लाइट की संख्या
बसंत राय-70
गोड्डा-337
महगामा-170
मेहरमा-250
पथरगामा-250
पोड़ैयाहाट-279
ठाकुरगंगटी-330
दुमका जिला
जरमुंडी-235
सरैयाहाट-297

Next Article

Exit mobile version