बस की खोजबीन करने पर कोई बस न होने पर बगल में एक कार खड़ी थी. उसमें सवार चालक ने पूछा कहां जाना है. पीरपैंती जाने की बात कहने पर उसने अपनी गाड़ी में बैठ जाने को कहा. वह बैठ गया. उसमें दो अौर लोग पहले से सवार थे. थोड़ी दूर जाने के बाद डढ़वा पुल के समीप गैराज में उन लोगों ने गाड़ी का कुछ काम भी कराया.
इसके बाद चालक गाड़ी लेकर आगे बढ़ा. इसी बीच थोड़ी दूर चलने के बाद गाड़ी का शीशा बंद कर उन सभी ने उसके साथ मारपीट की. उन लोगों ने युवक के गर्दन पर चाकू सटा कर नकद पैसा निकालने को कहा. उसके बैग में मजदूरी का नकद 8600 रुपये थे. उन लोगों ने रुपये छीनकर विनोद को गाड़ी से उतार दिया व चलते बने. पहले तो काफी डर जाने की वजह से युवक ने किसी को कुछ नहीं बताया. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार पीड़ित थाना पहुंचा व पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.