profilePicture

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने व शुद्धिकरण का मौका

देवघर: सूचना भवन के सभागार में मतदाता सूची का ‘विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2017’ से संबंधित जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में एसडीओ, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पदाधिकारियों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पूरी सक्रियता दिखाना है. प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:25 AM
देवघर: सूचना भवन के सभागार में मतदाता सूची का ‘विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2017’ से संबंधित जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में एसडीओ, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पदाधिकारियों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पूरी सक्रियता दिखाना है.

लोगों को जागरुक करना है. साथ प्रचार-प्रसार तेज करना है. पुनरीक्षण कार्य के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक करना है, इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह मतदाता सूची में नाम जोड़ने, शुद्ध करनेे, नाम हटाने आदि आदि से संबंधित आवेदन प्रपत्रों की सूची तैयार कर राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराना है तथा प्रत्येक सप्ताह प्राप्त आवेदनों का क्यूआर कोड जेनरेट किया जायेगा.

उसके बाद इसका डिस्पोजल तैयार किया जायेगा. उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बीएलओ का प्रशिक्षण 27-29 सितंबर तक प्रखंडों में होगा. इसके तहत दो दिन तक प्रखंड में विशेष कैंप लगाया जायेगा. इस कैंप में वोटर लिस्ट को पढ़ कर लोगों को समझाया जायेगा तथा फॉर्म से संबंधित दिक्कतों का निबटारा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version