परिसर में प्रजातंत्र पर्व, 26.57 फीसदी मतदान

देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के ऑर्ब्जवर, चुनाव पदाधिकारियों व पुलिस बल की मौजूदगी में छात्र संघ चुनाव में देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज, डॉ जगरनाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह एवं मधुपुर कॉलेज मधुपुर में कुल 26.57 फीसदी मतदान हुआ. एएस कॉलेज एवं देवघर कॉलेज में आंशिक झड़प के साथ शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:26 AM
देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के ऑर्ब्जवर, चुनाव पदाधिकारियों व पुलिस बल की मौजूदगी में छात्र संघ चुनाव में देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज, डॉ जगरनाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह एवं मधुपुर कॉलेज मधुपुर में कुल 26.57 फीसदी मतदान हुआ. एएस कॉलेज एवं देवघर कॉलेज में आंशिक झड़प के साथ शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर है.

एएस कॉलेज के ऑर्टस ब्लॉक में मतदान होने की वजह से देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर शाम तक जाम का नजारा रहा. यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही. चार कॉलेजाें में 10244 मतदाताओं में से 2722 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह 9 बजे से आरंभ होकर शाम 3.30 बजे तक हुआ.

एएस कॉलेज में 25.07 फीसदी, देवघर कॉलेज देवघर में 29.40 फीसदी एवं डॉ जगरनाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह में 7.08 फीसदी मतदान हुआ. देवघर कॉलेज देवघर में पूर्वाह्न में मतदान की प्रक्रिया धीमा रही. पूर्वाह्न बाद मतदान के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ी. एएस कॉलेज देवघर में सुबह से मतदान के लिए छात्रों की भीड़ लगी रही. निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों का पोलिंग एजेंट बूथ मतदान अवधि तक बैठे रहे.

Next Article

Exit mobile version