जसीडीह के गंगटी मदरसा की घटना, यूडी मामला दर्ज पेड़ से लटका मिला शव
जसीडीह : थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज, गंगटी मदरसा के समीप खजूर के पेड़ से लटका 37 वर्षीय युवक का शव जसीडीह पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस ने घटना को लेकर थाना में यूडी का मामला दर्ज किया. हालांकि हलांकि युवक के पास से उसकी पहचान के लिए कोई सामग्री पुलिस […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज, गंगटी मदरसा के समीप खजूर के पेड़ से लटका 37 वर्षीय युवक का शव जसीडीह पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस ने घटना को लेकर थाना में यूडी का मामला दर्ज किया.
हालांकि हलांकि युवक के पास से उसकी पहचान के लिए कोई सामग्री पुलिस को नहीं मिली. जानकारी के अनुसार गुरुवार अहले सुबह गांव के कुछ आदमी शौच के लिए गये थे और उन्होंने पेड़ से शव को लटकते देखा. इसकी सूचना जसीडीह पुलिस को दी गयी. थाना से इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, एसआई शुकरू उरांव, एएसआई प्रमोद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्मार्टम के लिये भेज दिया. थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि शव देखने से लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है.