मुख्य न्यायाधीश विरेन्दर सिंह करेंगे पैनल लॉयर को संबोधित

देवघर: झारखंड के मुख्य न्यायाधीश व झालसा के संरक्षक न्यायमूर्ति चीफ जस्टिस विरेन्दर सिंह 23 सितंबर काे देवघर आयेंगे. वे पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम, जीसीडीह के सभागार में आयोजित संतालपरगना स्तरीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. वे पैनल लॉयर, मीडियेटर, रिटेनर व पारा लीगल वोलेंटीयर को झालसा से प्रदत्त विधिक सेवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:27 AM
देवघर: झारखंड के मुख्य न्यायाधीश व झालसा के संरक्षक न्यायमूर्ति चीफ जस्टिस विरेन्दर सिंह 23 सितंबर काे देवघर आयेंगे. वे पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम, जीसीडीह के सभागार में आयोजित संतालपरगना स्तरीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. वे पैनल लॉयर, मीडियेटर, रिटेनर व पारा लीगल वोलेंटीयर को झालसा से प्रदत्त विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी देंगे.

इस समारोह में जस्टिस डीएन पटेल, जस्टिस एचसी मिश्रा, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस एस चंद्रशेखर भी शामिल होंगे, जो विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इधर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

कार्यक्रम में कब क्या
कार्यक्रम का उदघाटन दीप जला कर सुबह करीब दस बजे किया जायेगा. पश्चात झालसा के सचिव, देवघर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संबोधित करेंगे. पुन: संताल परगना प्रक्षेत्र में प्रदत विधिक सेवाओं की समीक्षा की जायेगी. कार्यक्रम तीन सत्रों में होने जा रहा है. प्रथम सत्र सवा बारह बजे से डेढ़ बजे तक है जिसमें वक्ता संतोष कुमार होंगे जो मीडियेशन के बारे में जानकारी देंगे. विक्टिम कंपनसेशन पर एके राय विचार रखेंगे. दूसरे सत्र में डायन प्रथा उन्मूलन व विधिक सेवाओं के बारे में बताया जायेगा. तीसरे सत्र में चीफ जस्टिस विरेन्दर सिंह का संबोधन 3 बजे होगा.

Next Article

Exit mobile version