अवर सचिव ने नप से मांगी प्रस्ताव की सूची

मधुपुर: नगर विकास विभाग के अवर सचिव भवानी लाल दास शुक्रवार को मधुपुर नप कार्यालय पहुंचकर कार्यालय कक्ष में योजनाओं को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, नप अध्यक्ष संजय यादव व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने नगर पर्षद में चल रहे विकास योजनाओं का समीक्षा करते हुए इसकी जानकारी ली. नगर पर्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 8:00 AM

मधुपुर: नगर विकास विभाग के अवर सचिव भवानी लाल दास शुक्रवार को मधुपुर नप कार्यालय पहुंचकर कार्यालय कक्ष में योजनाओं को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, नप अध्यक्ष संजय यादव व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने नगर पर्षद में चल रहे विकास योजनाओं का समीक्षा करते हुए इसकी जानकारी ली. नगर पर्षद प्रशासन द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड में साफ -सफाई के लिए एक-एक ट्रैक्टर, ऑटो टिपर, ठेला-रिक्शा आदि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया.

साथ ही प्रत्येक वार्ड में एलइडी लाइट समेत नगर पर्षद का सौंदर्यीकरण, ट्रेक्टर शेड निर्माण का भी प्रस्ताव अवर सचिव के समक्ष रखा. इसके अलावे वार्ड से मुख्य सड़क तक जोड़ने वाली सड़क निर्माण आदि की चर्चा किया गया. जिस पर अवर सचिव ने विभाग को प्रस्ताव की सूची भेजे जाने की बात कही. उन्होंने परिसर में स्थित नगर भवन का भी निरीक्षण किया. भवन मरम्मति कार्य पूरा नहीं होने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. परिसर में रखे ट्रैक्टर, पानी टंकी आदि का भी निरीक्षण किया.

मौके पर एई कृपा शंकर, जेई दिलीप यादव, कौशल किशोर, वार्ड पार्षद सपन मिश्रा, अल्ताफ हुसैन, राजेश दास, नौशाद आलम, मलक अंजुम, मंजु देवी, राजु सिन्हा, रवि रवानी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version