निर्वाचित छात्र नेताओं ने निकाला विजयी जुलूस

मधुपुर. कॉलेज छात्र संघ के निर्वाचित पांच छात्र नेताओं व अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मिल कर विजयी जुलूस निकाला. चुनाव परिणाम आने के बाद ही कॉलेज गेट के बाहर जमकर पटाखा फोड़ा गया और अबीर गुलाल खेला. विजयी का प्रमाण पत्र लेने के बाद उपाध्यक्ष को छोड़ कर शेष सभी पांचों नवनिर्वाचित छात्र नेता कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 8:01 AM
मधुपुर. कॉलेज छात्र संघ के निर्वाचित पांच छात्र नेताओं व अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मिल कर विजयी जुलूस निकाला. चुनाव परिणाम आने के बाद ही कॉलेज गेट के बाहर जमकर पटाखा फोड़ा गया और अबीर गुलाल खेला. विजयी का प्रमाण पत्र लेने के बाद उपाध्यक्ष को छोड़ कर शेष सभी पांचों नवनिर्वाचित छात्र नेता कॉलेज के बाहर से बाइक जुलूस निकाल कर पथलचपटी, थाना रोड, स्टेशन रोड, राजबाडी रोड, गांधी चौक, एसआर डालमिया रोड, पंचमंदिर आदि विभिन्न सडको में नारेबाजी करते हुए भ्रमण किया. इस अवसर पर आकाश गुटगुटिया, तासीस फरहान, विक्रम कुमार, विकास राय, चंदन भैया, बबलू यादव, विकास कुमार आदि दर्जनों छात्र थे.
पांच पर अभाविप व एक पर एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवार का कब्जा: कॉलेज छात्र संघ चुनाव में इस बार पांच सीटों पर अभाविप समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया. सिर्फ उपाध्यक्ष सीट पर एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवार खुशबु कुमारी भारी मतों से जीतने में सफल रही. बताते चलें कि इस बार के चुनाव में सभी छह पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवार थे. इनमें सिर्फ खुशबू ही छात्रा उम्मीदवार के रूप में थी. शेष 17 उम्मीदवार छात्र थे. इसका भी फायदा उन्हें मिला. इससे पूर्व दो बार हुए कॉलेज छात्र संघ चुनाव में सभी सीटो पर एबीभीपी का ही कब्जा रहा था. एक सीट इस बार अभाविप ने गंवाया है जो एनएसयूआई को मिला.

Next Article

Exit mobile version