विवेक कुमार ने संयुक्त सचिव के लिए रोहित पंडित को 95 मतों के अंतर से हराया. मिथिलेश कुमार मंडल ने उप सचिव के चुनाव में फहद आलम को 109 मतों से पराजित किया. नीरज कुमार चौधरी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए राहुल कुमार को 20 मतों से पराजित कर निर्वाचित हुए.
छात्र संघ में मतगणना को लेकर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे. एसडीओ रामवृक्ष महतो, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोषसिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल लगातार कॉलेज परिसर में कैंप कर रहे थे. परिणाम को लेकर कॉलेज का मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था और सुरक्षा कर्मी व दंडाधिकारी तैनात थे. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह चुनाव संरक्षक डा. एनसी झा, मुख्य चुनाव पदाधिकारी डा. कमलदेव शर्मा, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डा. धर्मेंद्र प्रसाद के अलावे डा. कामेश्वर मिश्रा, डा. रत्नाकर भारती, डा. रंजीत कुमार, डा. भरत प्रसाद, डा. सुप्रकाश चंद्र सिंह आदि चुनाव कार्य में उपस्थित थे.