19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सीटों पर अभाविप का कब्जा एसकेएमयू. छात्रसंघ विवि चुनाव

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद‍् समर्थित छात्रों ने सभी छह पदों पर जीत हासिल कर ली है. शनिवार को हुए चुनाव में 34 में से 33 महाविद्यालयों से आये विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने मतदान किया. अध्यक्ष पद पर राजेंद्र मुर्मू, उपाध्यक्ष पद पर कंचनमाला मुर्मू, सचिव पद […]

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद‍् समर्थित छात्रों ने सभी छह पदों पर जीत हासिल कर ली है. शनिवार को हुए चुनाव में 34 में से 33 महाविद्यालयों से आये विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने मतदान किया. अध्यक्ष पद पर राजेंद्र मुर्मू, उपाध्यक्ष पद पर कंचनमाला मुर्मू, सचिव पद पर विश्वराज सिंह, संयुक्त सचिव पद पर सोनू सिंह, उपसचिव पद पर मिनाक्षी कुमारी तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रुप में सुजाता सुमन निर्वाचित घोषित किये गये. इससे पूर्व अभाविप ने एसकेएम विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेजों में जीत दर्ज की थी.

यही वजह थी कि विवि स्तर के चुनाव में 75% से अधिक मत अभाविप प्रत्याशी के ही पक्ष में गये.

अभाविप की हैट्रिक : एसकेएमयू में अब तक तीन बार छात्रसंघ चुनाव हुए हैं,
सभी सीटों पर अभाविप…
जिनमें 2007 एवं 2008 में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद‍् ने अपना दबदबा दिखाया था. तीसरी बार भी छात्रसंघ चुनाव में जीत दर्ज कर अभाविप ने हैट्रिक लगायी है.
जीत के बाद जश्न का माहौल: एसकेएमयू छात्रसंघ चुनाव में मिली शानदार जीत से परिषद‍् कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. परिषद‍् कार्यकर्ताओं ने दिग्घी कैंपस के बाहर ही डीजे लगाकर जुलूस निकाला और पूरे बाजार में घूम-घूमकर तथा अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. एक साथ होली-दिवाली का नजारा दिखा.
राजेंद्र मुर्मू अध्यक्ष व कंचनमाला बनीं उपाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें