एनएसयूआई ने फूंका नवाज शरीफ का पुतला

सारठ. सारठ में एनएसयूआइ के अध्यक्ष मिनहाज मिर्जा की अध्यक्षता मे बैठक की गयी. इसमें मुख्य रूप से सारठ चौक पर कश्मीर में शहीद हुए 18 जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला सारठ चौक पर फूंका गया और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाये गये. कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 1:03 AM

सारठ. सारठ में एनएसयूआइ के अध्यक्ष मिनहाज मिर्जा की अध्यक्षता मे बैठक की गयी. इसमें मुख्य रूप से सारठ चौक पर कश्मीर में शहीद हुए 18 जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला सारठ चौक पर फूंका गया और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाये गये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित कुमार, राहूल बमबम, उमर, बंटी, अली महताब, राजू शेख,बंटी सिंह, फरहान खान, टींकू, अनउल मिर्जा, टोनी, साहील अंसारी, सबाब, चमन सज्जन, रौशन झा, सदाम शेख, रौशन मंडल, इसरार शेख, सजिद शेख, अनील दास, बाबा सिद्विकी, गुलाम जीलानी, शेखर तिवारी, बक्ष्तिायार मिर्जा, सुशील सिंह, माही मिर्जा, समीर अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version