निरोग रहने के लिए योग सीखेगी पुलिस
योग शिक्षक की बहाली के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकला विज्ञापन देवघर : अब देवघर पुलिस निरोग रहने व फिट होने के लिये योग सीखेगी. योग की कक्षा पुलिसकर्मियों के लिए नियमित रुप से लगेगा. इसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कवायद आरंभ कर दी गयी है. पुलिसकर्मियों को योग की शिक्षा देने के […]
योग शिक्षक की बहाली के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकला विज्ञापन
देवघर : अब देवघर पुलिस निरोग रहने व फिट होने के लिये योग सीखेगी. योग की कक्षा पुलिसकर्मियों के लिए नियमित रुप से लगेगा. इसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कवायद आरंभ कर दी गयी है. पुलिसकर्मियों को योग की शिक्षा देने के लिए दो अंशकालिक व एक पूर्णकालिक योग शिक्षक आउटसोर्सिंग के आधार पर बहाली की जायेगी. एक वर्ष के लिए उक्त योग शिक्षक मानदेय के आधार पर बहाल होंगे. बहुत जल्द योग शिक्षक नियुक्त हो जायेंगे.
इसके बाद पुलिस लाइन या सभी थाना क्षेत्रों में उक्त योगशिक्षक पुलिसकर्मियों को योग सिखाना आरंभ करेंगे. पुलिसकर्मियों को योग की क्लास में शामिल होना अनिवार्य रहेगा. खास कर जो पुलिसकर्मी अक्सर बीमार रहते हैं या जिनका शरीर बेडोल बन रहा है, उनके लिए यह खुशखबरी ही है. पुलिस कार्यालय से निकाले गये विज्ञापन के अनुरुप अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह में योग शिक्षक की बहाली हो जाना है.