जसीडीह : स्थानीय रुइया धर्मशाला में भाजपा नगर इकाई ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 100वां जन्मदिवस मनाया. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय कुमार राय ने की. वार्ड पार्षद राजन सिंह व संजय कुमार राय ने बताया कि पं दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 में हुआ था.
उनके पिता भगवती प्रसाद उपाध्याय रेलवे के कर्मी थे. उन्होंने बताया कि दीनदयाल के तीन वर्ष की उम्र में ही पिता तथा सात वर्ष की उम्र में मां रामप्यारी का निधन हो गया था. उनका लालन-पालन ननिहाल में हुआ था. वे छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय सेवक संघ के सक्रिय सदस्य थे. 1951 में अखिल भारतीय जनसंघ की स्थापना होने के बाद उन्हें संगठन मंत्री बनाया गया था तथा कुछ साल बाद संघ के महामंत्री का पद दिया गया.
इसके बाद वह लगभग 15 सालों तक इस पद पर रहे. 11 फरवरी 1968 को उनका निधन हो गया. अपने जीवनकाल में उन्होंने चन्द्रगुप्त, जगतगुरू शंकराचार्य, एकात्मक मानवतावाद सहित कई साहित्यिक रचनाएं की. कार्यक्रम में ललन दूबे, रमेश प्रसाद साह, हरिकिशोर सिंह, माधव शर्मा, चन्द्रशेखर राय, विजय राय, मुकेश वर्णवाल, सागर राय, वरूण कुमार दूबे, पंकत कुमार आदि मौजूद थे.