दृष्टिसंस्था ने सामान्य ज्ञान के माध्यम से प्रतिभा को परखा
देवघर: बीआइटी जसीडीह के छात्रों के संयुक्त प्रयास से चलाये जा रहे दृष्टि संस्था के माध्यम से रतनपुर एवं सिमरिया के बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]
देवघर: बीआइटी जसीडीह के छात्रों के संयुक्त प्रयास से चलाये जा रहे दृष्टि संस्था के माध्यम से रतनपुर एवं सिमरिया के बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
देश, इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र पर आधारित कार्यक्रम को चलचित्र के माध्यम से बच्चों को बताने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में रतनपुर एवं सिमरिया गांव के 60 बच्चे शामिल हुए. संस्था के संस्थापक सदस्य व बीआइटी थर्ड इयर के छात्र सुधांशु शेखर शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही.
बच्चों के लगन को देख कर दृष्टि के कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा है. दृष्टि का तीन उद्देश्य दीक्षा, दिशा और दामिनी है. राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को गांव की बच्चियों ने कागज पर अपने नेक विचारों को लिखा था. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को बच्चों ने प्रभातफेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.
बच्चों के उत्साह को देखते हुए इसी दिन फ्लैग मेकिंग कंपीटीशन कराया गया. कंपीटीशन के माध्यम से बच्चों ने अपनी कलात्मक एवं रचनात्मक चित्रण कर राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रीय पुष्प कमल बनाया साथ ही जय हिंद, जय भारत के नारे भी लगाये. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन गांव के करीब एक सौ बच्चों को स्वदेश के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि संस्था इसी प्रकार अपने नि:स्वार्थ सेवा से सामाजिक कल्याण के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दृष्टि के कार्यकर्ता हमेशा आगे रहेंगे.