खदान में डूबकर छात्र की मौत
चितरा: एस पी माइंस चितरा कोलियरी के सहरजोरी गांव स्थित बंद खदान में डूबने से सहरजोरी निवासी छात्र विकास कुमार सिंह(17) की मौत हो गयी. विकास बोकारो डीएवी स्कूल में इंटर का छात्र था. वह अपने दोस्तों के साथ सोमवार को खदान के पानी में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह खदान में डूब […]
चितरा: एस पी माइंस चितरा कोलियरी के सहरजोरी गांव स्थित बंद खदान में डूबने से सहरजोरी निवासी छात्र विकास कुमार सिंह(17) की मौत हो गयी. विकास बोकारो डीएवी स्कूल में इंटर का छात्र था. वह अपने दोस्तों के साथ सोमवार को खदान के पानी में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह खदान में डूब गया. दोस्तों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण खदान पहुंचे.
विकास की तलाश के लिए कई लोग पानी में उतरे. काफी प्रयास के बाद देर शाम उसका शव निकाला जा सका. विकास के पिता विवेक सिंह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं. बताया जाता है कि खदान में 1930 में खनन कार्य किया जाता था. लेकिन अब खदान बंद रहने के कारण जमा पानी में ग्रामीण नहाते थे. यहां मत्स्यपालन के लिए केज भी लगाया गया है.
विकास की मौत की खबर मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, गुरुदेव भंडारी, गणेश सिंह, रामदेव सिंह, सिंधु सिंह, सुकुमार मंडल, सुधीर कुमार मंडल, जवाहर सिंह, संतोष महतो, जियाराम कोल, दिलीप शर्मा, प्रभारी थाना प्रभारी अरुण कुमार पटेल थे.