देवघर में एम्स के लिए गांवों से भी आवाज बुलंद

सारठ: प्रभात खबर का अभियान ‘देवघर में ही बने एम्स’ की मुहिम के समर्थन में अब शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी आवाज आने लगी है. बुधवार को सारठ में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को जनसमर्थन दिया व प्रभात खबर के इस पहल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 2:26 AM

सारठ: प्रभात खबर का अभियान ‘देवघर में ही बने एम्स’ की मुहिम के समर्थन में अब शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी आवाज आने लगी है. बुधवार को सारठ में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को जनसमर्थन दिया व प्रभात खबर के इस पहल की सराहना की.

संताल परगना में स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे लोगों के लिए एम्स उम्मीद की किरण बनकर आयी है. ग्रामीणों ने कहा कि एम्स बनने से ना केवल देवघर बल्कि पूरे संताल के अलावा राज्य के विभिन्न जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. देवघर के सीमावर्ती राज्यों के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.

Next Article

Exit mobile version