मोहनपुर : तीन माह में ही धंसने लगी 1.5 करोड़ की सड़क
मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड में सड़क योजना का हाल बुरा है. कार्य समाप्त होने के महज तीन माह में ही यहां की सड़कें दरकने लगी है.कार्य की गुणवता कैसी है, यह बाराकोला पथ ही दर्शाती है. राज्य संपोषित योजना के तहत करीब 1.5 करोड़ की लागत से निर्मित बारोकाेला रोड तीन माह में ही धंसने […]
मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड में सड़क योजना का हाल बुरा है. कार्य समाप्त होने के महज तीन माह में ही यहां की सड़कें दरकने लगी है.कार्य की गुणवता कैसी है, यह बाराकोला पथ ही दर्शाती है.
राज्य संपोषित योजना के तहत करीब 1.5 करोड़ की लागत से निर्मित बारोकाेला रोड तीन माह में ही धंसने लगी है. इस सड़क का निर्माण 23.01.16 को शुरू किया गया व 25.06.16 को समाप्त हुआ. महज तीन माह में ही सड़क कई जगह धंस गयी है तो कहीं सड़क में दरार आ गई है. सड़क से कोलतार व गिट्टी छुटने लगा है, जबकि शुरूआती हिस्से में जीएसबी की परत भी उखड़ने लगी है.
इस सड़क की लंबाई 2.380किलोमीटर है.ग्रामीणों में वार्ड सदस्य उदयशंकर राय,शिरोमनी राय,लोकनाथ कोल, लक्ष्मण कोल,अमृत मंडल,हरे कृष्ण मंडल,योगेन्द्र राय,आनादी राय व मोहन मंडल ने घटिया सड़क निर्माण कार्य बताकर डीसी से जांच की मांग की है. प्रखंड में आरइओ हाल ही में निर्मित खिजुरिया से गौरीगंज सड़क से भी गिट्टी छुटने लगा है. हिंडोलावरण सड़क का भी यही हाल है.