छात्रा को अगवा करने की प्राथमिकी
देवघर: नगर थाना में एक छात्रा को अगवा करने की प्राथमिकी उनके परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी. मामले में दुमका जिलांतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चंदूबथान गांव निवासी सौरभ कुमार झा व उसके चचेरे भाई हर्षित झा पर संदेह जताते आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि छात्रा टीचर्स एलिजलिबिटी टेस्ट आवेदन भरने के लिये […]
देवघर: नगर थाना में एक छात्रा को अगवा करने की प्राथमिकी उनके परिजनों द्वारा दर्ज करायी गयी. मामले में दुमका जिलांतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चंदूबथान गांव निवासी सौरभ कुमार झा व उसके चचेरे भाई हर्षित झा पर संदेह जताते आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि छात्रा टीचर्स एलिजलिबिटी टेस्ट आवेदन भरने के लिये मोबाइल व मूल प्रमाणपत्रों के साथ घर से निकली थी. इसके बाद वह लौट कर नहीं आयी. खोजबीन के बाद परिजनों को उसका कोई सुराग नहीं मिला तब शिकायत देने थाना पहुंचे. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 493/16 भादवि की धारा 363, 366 व 366ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.