पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपित
देवघर: डीटीओ की गाड़ी की चाबी छीन कर हाइवा भगाने व अभद्र व्यवहार करने का आरोपित कृष्णापुरी निवासी राजेश सिंह पुलिस की नजरों से बच कर किसी काम से कोर्ट आया था. पुलिस ने घेराबंदी करनी शुरु की तो वहां से वह सरक गया. पीछे-पीछे पुलिस भी उसके आवास तक पहुंची. पुलिस के एक पदाधिकारी […]
देवघर: डीटीओ की गाड़ी की चाबी छीन कर हाइवा भगाने व अभद्र व्यवहार करने का आरोपित कृष्णापुरी निवासी राजेश सिंह पुलिस की नजरों से बच कर किसी काम से कोर्ट आया था. पुलिस ने घेराबंदी करनी शुरु की तो वहां से वह सरक गया.
पीछे-पीछे पुलिस भी उसके आवास तक पहुंची. पुलिस के एक पदाधिकारी ने घर के दरवाजे पर राजेश का हाथ भी पकड़ लिया, किंतु वारंट की मांग करते हुए वह झटका देकर अंदर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपित राजेश के खिलाफ तीन मामलों में वे लोग नोटिस थमाने गये थे. इसी बीच खुद राजेश से ही पुलिसकर्मियों का सामना हो गया था. हालांकि राजेश के निकल जाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ तीनों नोटिस परिजनों से रिसिव करने का आग्रह किया. परिजनों ने पहले नोटिस लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी राजेश के खिलाफ नोटिस उसके घर के बाहर दीवार पर चिपकाने लगे. नगर थाना की माने तो बाद में परिजनों ने दीवार से नोटिस उखड़वा कर पुलिसकर्मियों को रिसिविंग दे दिया.
तीन मामलों में पुलिस ने की नोटिस : नगर पुलिस के अनुसार राजेश को नगर थाना कांड संख्या 161/15 भादवि की धारा 143, 341, 290, 353, 504, 506, दलित थाना कुंडा कांड संख्या 53/15 भादवि की धारा 145, 148, 149, 384, 386, 323, 380, 452, 27 आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और नगर थाना कांड संख्या 366/16 भादवि की धारा 353, 504, 224, 225, 379, 427, 34 में नोटिस किया गया है.
चाबी छीन भगाया था हाइवा : जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू की गाड़ी की चाबी छीन कर हाइवा भगाने का मामला 10 जुलाई का है. इस संबंध में हाइवा गाड़ी (जेएच 10 एएल 3851) मालिक कृष्णापुरी निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश सिंह व चालक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. राजेश व उसके चालक पर नगर थाना कांड संख्या 366/16 भादवि की धारा 353, 504, 224, 225, 379, 427, 34 के तहत मामला दर्ज है.