सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत
मुरलीपहाड़ी : गोविंदपुर- साहिबगंज मुख्य मार्ग में कमारडीह के समीप सुबह 07 बजे वाहन संख्या जेएच 21बी- 5387 ओवर टेक के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. वाहन मालिक अहमद मियां शहरपुर का बताया जा रहा है. वाहन में सवार महिला रोशन बीबी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी. महिला कुरुवा के मोदकपुर की […]
मुरलीपहाड़ी : गोविंदपुर- साहिबगंज मुख्य मार्ग में कमारडीह के समीप सुबह 07 बजे वाहन संख्या जेएच 21बी- 5387 ओवर टेक के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. वाहन मालिक अहमद मियां शहरपुर का बताया जा रहा है. वाहन में सवार महिला रोशन बीबी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी. महिला कुरुवा के मोदकपुर की बतायी जा रही है. इस सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोगों को गंभीर चोट लगी है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.