अहिंसा से आयेगी विश्व में शांति

गांधी जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम किये गये. इसी दिन लालबहादुर शास्त्री का भी जन्मदिवस रहने के कारण याद किया गया. चितरा : गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में बापू को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने से विश्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 7:37 AM
गांधी जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम किये गये. इसी दिन लालबहादुर शास्त्री का भी जन्मदिवस रहने के कारण याद किया गया.
चितरा : गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में बापू को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने से विश्व में शांति आयेगी. उन्होंने कहा कि आज भी महात्मा गांधी प्रासंगिक हैं और आगे भी रहेंगे. आज कई राजनीतिक पार्टियां दिखावे के लिए के लिए याद करती है. इस अवसर पर आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पशुपति कोल ने कहा कि आज ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है कि भारत व पाकिस्तान युद्ध के लिए आमदा है. युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.
इसलिए दोनों देशों को चाहिए कि गांधी जी के आदर्शों पर चल कर शांति का मार्ग अपनाएं. सीटू सचिव रामदेव सिंह, एचएमएस अध्यक्ष अरूण पाण्डेय, सचिव राजेष राय, इंटक सचिव योगेष राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह, मुखिया भयाम बाउरी, उपमुखिया अमित मिश्रा, राम मोहन चौधरी, रवि सिंह, राधेष्याम राय, दिवाकर राय, विजय साह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version