स्वच्छता दिवस पर भी साफ नहीं हुआ शहर

350 सफाई कर्मियों की जगह मात्र 30 कर्मी कर रहे सफाई देवघर : र्गा पूजा शुरू हो गया है. सोमवार को तीसरा दिन है. लेकिन अभी तक शहर में गंदगी का अंबार लगा है. गांधी जयंती के दिन व्यापक पैमाने पर स्वच्छता अभियान चला, राजनीतिक दल से लेकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 7:38 AM
350 सफाई कर्मियों की जगह मात्र 30 कर्मी कर रहे सफाई
देवघर : र्गा पूजा शुरू हो गया है. सोमवार को तीसरा दिन है. लेकिन अभी तक शहर में गंदगी का अंबार लगा है. गांधी जयंती के दिन व्यापक पैमाने पर स्वच्छता अभियान चला, राजनीतिक दल से लेकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, स्वयं डिप्टी मेयर, उनके पार्षद और सीइओ भी झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे लेकिन फिर भी शहर साफ नहीं हो सका. गंदगी जस की तस है.
नहीं हो रही युद्ध स्तर पर सफाई
कहने को निगम का हड़ताल समाप्त हो गया. हड़ताल खत्म करवाने के दावे डिप्टी मेयर, सीइओ ने किये लेकिन धरातल पर सफाई की स्थिति देखकर लगता है कि हड़ताल जारी है. क्योंकि जैसा दावा किया जा रहा है उसके अनुसार सिर्फ 30 सफाई मजदूर ही काम कर रहे हैं. जबकि निगम में लगभग 350 सफाई कर्मचारी हैं. इस कारण शहर में हर जगह कूड़े का अंबार लगा है.
बताया जा रहा है कि सफाईकर्मी पूजा पंडालों के आसपास सफाई कर रहे है. लेकिन शहर की नाक टावर चौक, मुख्य मार्केट, बाबा मंदिर के अासपास, झौसागढ़ी, मदरसा के पास, बरमसिया चौक के पास सहित तमाम जगहों पर कूड़े-कचरे का ढेक लगा है. यह विगत 20-25 दिनों से जमा है, इसलिए दुर्गंध से लोग परेशान हैं. शहर के बिलासी, हरिहरबाड़ी, गोविंद खवाड़े लेन, जलसार, चक्रवर्ती लेन, आशुतोष भगत लेन, बरमसिया, सदर अस्पताल, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी आदि इलाके में भी गंदगी पसरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version