देवघर : डल कारा के काराधीन छह बंदी भी नवरात्रा कर रहे हैं. कारा परिसर के शिव मंदिर में इन बंदियों द्वारा विधि-विधान से कलश स्थापना की गयी है. रोजाना सुबह विधि-विधान से व्रती बंदी मां भगवती दुर्गा की सप्तशती पाठ भी कर रहे हैं. सभी बंदी उपवास पर हैं. इन व्रती बंदियों के लिए कारा प्रशासन की ओर से रोजाना फलाहर की व्यवस्था भी की गयी है. मंडल कारा के इन बंदी व्रतियों में प्रमोद पंडित, रोहित मंडल, बबलू वर्मा, नवीन पौद्दार, कुलदीप झा व राहुल मिश्रा शामिल हैं.
मंडल कारा के छह बंदी कर रहे हैं नवरात्र
देवघर : डल कारा के काराधीन छह बंदी भी नवरात्रा कर रहे हैं. कारा परिसर के शिव मंदिर में इन बंदियों द्वारा विधि-विधान से कलश स्थापना की गयी है. रोजाना सुबह विधि-विधान से व्रती बंदी मां भगवती दुर्गा की सप्तशती पाठ भी कर रहे हैं. सभी बंदी उपवास पर हैं. इन व्रती बंदियों के लिए […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है