एटीएम से 20 हजार की अवैध निकासी

रामचन्द्रपुर की घटना पीड़ित अनिल कुमार पाठक ने थाना में दी लिखित शिकायत जसीडीह : थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर हिल कॉलोनी निवासी अनिल कुमार पाठक के एटीएम से हजारों रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने जसीडीह थाना में दी है. जानकारी के अनुसार, अनिल जसीडीह हैदराबाद इंडस्ट्रीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 7:41 AM
रामचन्द्रपुर की घटना
पीड़ित अनिल कुमार पाठक ने थाना में दी लिखित शिकायत
जसीडीह : थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर हिल कॉलोनी निवासी अनिल कुमार पाठक के एटीएम से हजारों रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने जसीडीह थाना में दी है. जानकारी के अनुसार, अनिल जसीडीह हैदराबाद इंडस्ट्रीज में मेंटेनेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. वे रविवार की सुबह लगभग नौ बजे रामचन्द्रपुर मुहल्ला स्थित एसबीआइ एटीएम से पैसा निकासी के लिए गये थे. इस दौरान एटीएम में पूर्व से ही तीन युवक मौजूद थे. जिसे देख कर वह बाहर में खड़े रहे. कुछ देर बाद उन लोगों को बाहर निकले के बाद अनिल कुमार एटीएम मशीन में कार्ड डाल कर पिन कोड डाला तो मशीन में टर्म आउट बताने लगा. इसके बाद लेन-देन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, यह लिखा आने लगा.
वहीं पैसे की निकासी नहीं होने के बाद वह चले गये. इसके कुछ ही समय बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि एटीएम से 20 हजार की निकासी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने काफी जांच-पड़ताल की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं हो सकी. लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version