लीला मंदिर के समीप यात्री बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

घटना में कोई हताहत नहीं मोहनपुर : थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य पथ पर लीला मंदिर के समीप दुमका जा रही पागल बाबा यात्री बस पलट गयी. घटना में सिर्फ एक यात्री के सिर पर चोट लगी है. घायल यात्री का नाम प्रभाकर कापरी है, जो इसी थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव का रहनेवाला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 7:41 AM
घटना में कोई हताहत नहीं
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य पथ पर लीला मंदिर के समीप दुमका जा रही पागल बाबा यात्री बस पलट गयी. घटना में सिर्फ एक यात्री के सिर पर चोट लगी है. घायल यात्री का नाम प्रभाकर कापरी है, जो इसी थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव का रहनेवाला है. हालांकि घटना में उक्त बस पर सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये. किसी के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुमका जा रही पागल बाबा बस (जेएच 04 बी 0146) का चालक एक अपाची बाइक सवार को बचाने में लीला मंदिर के पास चालक अचानक संतुलन खो बैठा. घटना में गाड़ी सामने खेत में पलट गयी. बस में कम संख्या में ही यात्री सवार थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुए. मौके पर से बस का चालक व उपचालक अपनी जान बचा कर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पहले मोहनपुर थाना के एएसआइ बमबम सिंह पीसीआर पेट्रोलिंग वैन से घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में एएसआइ अयोध्या तिवारी भी सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ईश्वर का शुक्र है कि यात्री बाल-बाल बचे. जैसी घटना थी, बड़ा हादसा हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version