शहर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम
देवघर. सुबह हो या शाम शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है. नतीजा हर तरफ जाम लगा रहता है. निजामत हुसैन रोड में बैंक ऑफ इंडिया के समीप से निकलने में करीब 15 से 20 मिनट का समय लगता है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]
देवघर. सुबह हो या शाम शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है. नतीजा हर तरफ जाम लगा रहता है. निजामत हुसैन रोड में बैंक ऑफ इंडिया के समीप से निकलने में करीब 15 से 20 मिनट का समय लगता है.
यही हालात राय एंड कंपनी मोड़ से स्टेशन रोड का है. यहां तो सड़कों के दोनों तरफ चारपहिया व दो पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग रहती है. वहीं बजरंगी चौक से आगे बढ़े तो सर्राफ स्कूल के समीप से फव्वारा चौक व मंदिर मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है. रोज की यही स्थिति है. देवघर यातायात जिला बने नौ साल बीत