नाव पर मंदिर जैसी आकृतिवाला पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र
देवघर: बिलासी दुर्गा पूजा समिति उपर बिलासी की ओर से 1972 से मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां तांत्रिक विधि से मां की पूजा होती है. आचार्य मार्कण्डे मिश्र व पुजारी देव नारायण फलाहारी पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं सप्तमी व अष्टमी में स्थानीय कलाकार नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस संबंध में शेषनाथ […]
देवघर: बिलासी दुर्गा पूजा समिति उपर बिलासी की ओर से 1972 से मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां तांत्रिक विधि से मां की पूजा होती है. आचार्य मार्कण्डे मिश्र व पुजारी देव नारायण फलाहारी पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं सप्तमी व अष्टमी में स्थानीय कलाकार नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस संबंध में शेषनाथ झा ने बताया कि इस बार पंडाल आकर्षण का केंद्र रहेगा. नाव पर मंदिर जैसी आकृतिवाला पंडाल बनाया जा रहा है.
पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा समिति के अध्यक्ष हैं. गिरीश पाल बना मां की प्रतिमा बना रहे हैं. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन खवाड़े, सहायक कोषाध्यक्ष अमित चक्रवर्ती, सहायक कोषाध्यक्ष अर्णव बोस, राज कुमार, गौरव कुमार, वैद्यनाथ सिन्हा, सुमन कुमार, उत्तम कुमार, बॉपी, किशन, भवेश, मुन्ना, बसंत आदि जुट हुए हैं.