शारदीय नवरात्र: शक्ति की भक्ति में देवीमय हुआ शहर

देवघर: बाबा नगरी में नवरात्र शुरू होने के साथ ही देवी मंडप, पूजा पंडाल सहित घर-घर में मां दुर्गा की उपासना हो रही है. माता की भक्ति में पूरा शहर रंग चुका है. घर-घर चंडी पाठ हो रहे हैं. साधक भी अपनी साधना में जुट गये हैं. शहर के बालानंद आश्रम, सतसंग, उपर बिलासी आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 3:21 AM
देवघर: बाबा नगरी में नवरात्र शुरू होने के साथ ही देवी मंडप, पूजा पंडाल सहित घर-घर में मां दुर्गा की उपासना हो रही है. माता की भक्ति में पूरा शहर रंग चुका है. घर-घर चंडी पाठ हो रहे हैं. साधक भी अपनी साधना में जुट गये हैं.

शहर के बालानंद आश्रम, सतसंग, उपर बिलासी आदि कई जगहों पर कलश स्थापना के साथ ही देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. शेष जगहों में भी पूजा पंडाल कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है.

इस बार कई जगहों में भक्तों को नये डिजाइनों में पूजा पंडाल देखने को मिलेंगे. भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अधिकांश पूजा समितियों ने महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की है पूजा-पंडालों सहित आस-पास रंग-बिरंगे लाइट सजने लगी है.

Next Article

Exit mobile version