सारठ में चावल लदा ट्रक लूटा, चालक को फेंका

सारठ/शिकारीपाड़ा: चावल लदे ट्रक (डब्ल्यूबी 37सी-8450) को देवघर जिले के सारठ के समीप लूट लिया गया है और उसके चालक-खलासी को भी बांधकर दुमका जिले के शिकारीपाडा के जंगल में रस्सी से बांधकर छोड़ दिया गया है. ट्रक चालक नावाडीह गिद्धौर निवासी उपेन्द्र यादव व खलासी संजीव यादव ने बताया कि सारठ से 10 किमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 3:21 AM
सारठ/शिकारीपाड़ा: चावल लदे ट्रक (डब्ल्यूबी 37सी-8450) को देवघर जिले के सारठ के समीप लूट लिया गया है और उसके चालक-खलासी को भी बांधकर दुमका जिले के शिकारीपाडा के जंगल में रस्सी से बांधकर छोड़ दिया गया है.

ट्रक चालक नावाडीह गिद्धौर निवासी उपेन्द्र यादव व खलासी संजीव यादव ने बताया कि सारठ से 10 किमी आगे चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें बोलेरो से ओवरटेक कर जबरन रोकवाया तथा ट्रक पर मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद शिकारीपाड़ा जंगल मे छोड दिया. किसी तरह वे दोनों शिकारीपाड़ा थाना पहुंचे.

पुलिस ने दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. ट्रक चालक उपेन्द्र यादव के अनुसार 25 टन चावल लेकर वे वर्धवान से बेगूसराय जा रहे थे. उनका पीछा भी इसी तरह सफेद रंग के ही एक चार पहिए वाहन से ओवर टेक किया गया. और ट्रक को जबरन रोकवाया गया. मारपीट कर उसे व खलासी को बेहोश कर दिया तथा चावल लदे ट्रक लेकर भाग गये. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी ने बताया कि मामला सारठ थाना क्षेत्र को अग्रसारित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version