तोरण द्वारों से सड़क हुई संकीर्ण
देवघर: पूजा स्थलों तक सजावट को लेकर तोरण द्वार बनने से शहर का मुख्य मार्ग इन दिनों टू लेन से वन लेन हो गयी है. संताल परगना का मुख्य मार्ग कहे जाने वाली देवघर-दुमका रोड स्थित गौशाला के समीप निर्मित तोरण द्वार से सड़क संकीर्ण हो गयी है. यही स्थिति सारवां रोड स्थित करनीबाग के […]
देवघर: पूजा स्थलों तक सजावट को लेकर तोरण द्वार बनने से शहर का मुख्य मार्ग इन दिनों टू लेन से वन लेन हो गयी है. संताल परगना का मुख्य मार्ग कहे जाने वाली देवघर-दुमका रोड स्थित गौशाला के समीप निर्मित तोरण द्वार से सड़क संकीर्ण हो गयी है. यही स्थिति सारवां रोड स्थित करनीबाग के पास भी है. दोनों देवघर की मुख्य सड़क है, लेकिन जिस तरह सड़क पर तोरण द्वार बनाये गये हैं, इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सबब बन गया है.
मेला के दिनों में इस तोरण द्वार की वजह से जाम की भी स्थिति बन सकती है. चूंकि तोरण द्वार से सड़क इतना संकीर्ण हो चुका है कि एक साथ दो वाहनों का अवागामन नहीं हो सकता है. मेला में पैदल चलने वालों को भी कठनाई हो सकती है. पिछले वर्ष तोरण द्वार से हुई समस्या से सीख लेते हुए शहर अन्य कई पूजा स्थलों पर तोरण द्वार को 24 फीट तक चौड़ा कर दिया गया है, लेकिन झौंसागढ़ी व करनीबाग में सड़क संकीर्ण कर दिया गया है.