तिवारी चौक स्थित एटीएम से फिर एक व्यक्ति का 30 हजार उड़ाया
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के उपर बिहंगा बीचगढ़ा गांव निवासी मालिक राव के एसबीआइ एटीएम से 30 हजार रुपया उड़ाने का मामला सामने आया है. उक्त रुपया तिवारी चौक एटीएम काउंटर से अज्ञात ने उड़ाया है. इस संबंध में मालिक राव ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. थाना प्रभारी से उसने मामले में […]
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के उपर बिहंगा बीचगढ़ा गांव निवासी मालिक राव के एसबीआइ एटीएम से 30 हजार रुपया उड़ाने का मामला सामने आया है. उक्त रुपया तिवारी चौक एटीएम काउंटर से अज्ञात ने उड़ाया है.
इस संबंध में मालिक राव ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. थाना प्रभारी से उसने मामले में कार्रवाई की मांग की है. तिवारी चौक स्थित उक्त एटीएम काउंटर में वह तीन अक्तूबर को रुपया निकासी करने पहुंचा था. उस वक्त उसके खाते से रुपया नहीं निकला, किंतु बाद में 30 हजार रुपये अवैध निकासी का एसएमएस मिला. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.