राय बंगला जमीन मामले में मारपीट व रंगदारी की काउंटर प्राथमिकी

देवघर: स्टेशन रोड स्थित राय बंगला की जमीन मामले में दूसरे पक्ष के टिंकू कुमार ने मारपीट व रंगदारी करते हुए छिनतई किये जाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. मामले में कास्टर टाउन निवासी शुभम कुमार सहित आठ-दस अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि वह स्वास्तिक ट्रेडर्स का स्टाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 2:25 AM
देवघर: स्टेशन रोड स्थित राय बंगला की जमीन मामले में दूसरे पक्ष के टिंकू कुमार ने मारपीट व रंगदारी करते हुए छिनतई किये जाने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. मामले में कास्टर टाउन निवासी शुभम कुमार सहित आठ-दस अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि वह स्वास्तिक ट्रेडर्स का स्टाफ है.

अपने मालिक की तरफ से वह 20 सितंबर से वहां साफ-सफाई व पूर्ण देखभाल कर रहा है. मालिक के कहने पर वह दुर्गा पूजा भी करा रहा है. दाे अक्तूबर को सभी आरोपित हरवे-हथियार से लैस होकर दो गाड़ियों से आये. मारपीट करते हुए 9500 रुपये की छिनतई कर ली. 25 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. हो-हल्ला सुन कर उक्त बिल्डिंग में रहने वाले किरायेदारों ने आकर जान बचायी.

पुलिस बुलाने के लिये टिंकू दौड़ने लगा तो वे सभी हथियार चमकाते हुए फरार हो गये. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 506/16 भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version