लतबेदिया जंगल से लावारिस ट्रक जब्त

जसीडीह : थाना क्षेत्र के लतबेदिया गांव के जंगल से लावारिस अवस्था में 12 चक्के वाला ट्रक जसीडीह पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार लतबेदिया जंगल के आसपास के ग्रामीणों ने जंगल में लागभग दो दिनों से ट्रक खड़ा रहने की सूचना जसीडीह पुलिस को दी थी.... इसके बाद जसीडीह थाना से एएसआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 2:46 AM
जसीडीह : थाना क्षेत्र के लतबेदिया गांव के जंगल से लावारिस अवस्था में 12 चक्के वाला ट्रक जसीडीह पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार लतबेदिया जंगल के आसपास के ग्रामीणों ने जंगल में लागभग दो दिनों से ट्रक खड़ा रहने की सूचना जसीडीह पुलिस को दी थी.

इसके बाद जसीडीह थाना से एएसआई संजय उरांव दलबल के साथ जंगल से लावारिस अवस्था में पड़े ट्रक नंबर जएच 05 एएम 4071 को बरामद कर थाना लाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.