देवघर: सारवां सीएचसी प्रभारी डॉ सुनील प्रसाद व जिप सदस्य के बीच तनातनी का मामला ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है. दोनों ओर से कोशिशें जारी हैं कि मामले में बीचका रास्ता निकल जाए. आइएमए की ओर से आहुत पिछले तीन बैठकों में चिकित्सकों द्वारा किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच पाना इस दिशा में बढ़ता कदम है. हालांकि केस के अनुसंधानकर्ता सीसीआर डीएसपी के अवकाश पर रहने के कारण अनुसंधान अब तक बेनतीजा है.
गुरुवार की शाम सदर अस्पताल परिसर स्थित आइएमए हॉल में सारवां प्रभारी मामले को लेकर चिकित्सकों की एक बैठक हुई जिसमें बैठक की प्रक्रिया पूरी करते हुए आइएमए, देवघर शाखा के अध्यक्ष डॉ युगल किशोर चौधरी व सचिव डॉ राजेश प्रसाद ने सारवां प्रभारी की मौजूदगी में चिकित्सकों को अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. सूत्र बतातें हैं कि अभियान को आगे खींचने में आने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया गया.
बैठक में कोशिश यह की गयी कि समस्याओं को देखते हुए मामले का हैप्पी इंडिंग किया जाय. बैठक में सीएस डॉ दिवाकर कामत, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद, डॉ एनसी गांधी, डॉ मनीष कुमार, डॉ गोपाल जी शरण, डॉ आरके चौरसिया, डॉ डी तिवारी, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ गौरीशंकर, डॉ नवल किशोर सहित आइएमए के कई सदस्य उपस्थित थे.