पौने आठ लाख की डकैती मामले में सुराग नहीं

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड़ के समीप चंद्रवंशी लाइन होटल में मंगलवार रात मवेशी व्यापारियों से हुई पौने आठ रुपये लूट मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बुधवार रात पुलिस अंधेरे में तीर चलाती रही व कुछ संदिग्ध स्थानों में छापेमारी की. बावजूद पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 9:52 AM

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड़ के समीप चंद्रवंशी लाइन होटल में मंगलवार रात मवेशी व्यापारियों से हुई पौने आठ रुपये लूट मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बुधवार रात पुलिस अंधेरे में तीर चलाती रही व कुछ संदिग्ध स्थानों में छापेमारी की.

बावजूद पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस को शक है कि इस घटना में लोकल लिंक हो सकता है. इस मामले में स्थानीय पुलिस बिहार के चांदन, कटोरिया व बौंसी पुलिस से भी संपर्क कर रही है. बिहार पुलिस ने भी कुछ स्थानों पर छापेमारी भी की है.

मंगलवार की रात 12 बजे मवेशी व्यापारियों से डकैती के बाद सारे अपराधी पैदल मोहनपुर स्टेशन की ओर भाग निकले थे. इधर बुधवार रात को चौपामोड़ में ही दूसरी घटना में जगदीश यादव के होटल में खाने-पीने के दौरान हुई तोड़फोड़ की जांच में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी पहुंचे. एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में मनचले युवक शामिल थे. ऐसे तत्वों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. हालांकि इस तोड़फोड़ में आसपास के गांव के ही युवक होने के कारण दोनों पक्षों से समझौता का भी प्रयास चल रहा था. इसमें प्राथमिकी नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version