दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने एसपी से लगायी गुहार
देवघर: मारगोमुंडा थाने के खरजोरी गांव की एक महिला ने देवघर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि उनके साथ गांव के ही इजराइल अंसारी ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था. यह घटना 27 अक्तूबर 2013 को घटी थी. पीड़िता के बयान पर मारगोमुंडा […]
देवघर: मारगोमुंडा थाने के खरजोरी गांव की एक महिला ने देवघर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि उनके साथ गांव के ही इजराइल अंसारी ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था.
यह घटना 27 अक्तूबर 2013 को घटी थी. पीड़िता के बयान पर मारगोमुंडा थाना कांड संख्या 95/13 दर्ज कर भादवि की धारा 448, 376 (बी ) लगायी गयी.
बाद में आइओ के आवेदन पर धारा 376 (1) जोड़ी गयी है. मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की है जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है. इधर पीड़िता को केस उठाने की धमकी दे रहा है. इससे वह सहमी हुई है. इस मुकदमा में पीड़िता का बयान भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत दर्ज हो चुका है. घटना हुए करीब चार माह होने को है पर आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है.