मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों की रहेगी नो इंट्री
एहतियात. यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने की बैठक नवमी-दशमी को दोपहर दो बजे से रात्रि 12 बजे तक मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों की रहेगी नो इंट्री झौसागढ़ी में मंदिर मोड़ व शहीद आश्रम से रहेगा रुट डायवर्ट कृष्ष्णापुरी के पूर्व जटाही मोड़ व बरमसिया मोड़ से सीधे नहीं जायेगी वाहनें, होगा रुट डायवर्ट […]
एहतियात. यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने की बैठक
नवमी-दशमी को दोपहर दो बजे से रात्रि 12 बजे तक मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों की रहेगी नो इंट्री
झौसागढ़ी में मंदिर मोड़ व शहीद आश्रम से रहेगा रुट डायवर्ट
कृष्ष्णापुरी के पूर्व जटाही मोड़ व बरमसिया मोड़ से सीधे नहीं जायेगी वाहनें, होगा रुट डायवर्ट
सत्संग गेट व शंख मोड़ से सीधे वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
देवघर : दुर्गा पूजा मेला की यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीओ सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. मेला क्षेत्र के यातायात व्यवस्था पर विचार-विमर्श कर रुट आदि निर्धारित किया गया. वहीं किन क्षेत्रों में कब यातायात रोकना है या रुट डायवर्ट करना है, इस पर भी निर्णय लिया गया. यह तय किया गया कि शहर के मेला क्षेत्र में नवमी-दशमी के दिन दोपहर दो बजे से लेकर रात के 12 बजे तक पूर्ण रुप से नो-इंट्री घाेषित रहेगी. इस अवधि में बड़ी वाहनें नहीं चलेगी.
वहीं छोटी वाहनें निर्धारित रुट पर कुछ दूरी तक ही जा सकेगी. झौसागढ़ी इलाके में मंदिर मोड़ व शहीद आश्रम से रुट डायवर्ट रहेगा. उक्त दोनों प्वाइंट के बाद आगे गोशाला तक किसी तरह की वाहनें नहीं जा सकेंगी. इसी तरह कृष्ष्णापुरी के पूर्व जटाही मोड़ व बरमसिया मोड़ से सीधे कोई वाहन नहीं जायेगी.
उधर जाने वाली वाहनों को दोनों मोड़ से डायवर्ट कर दिया जायेगा. इसी तरह सत्संग गेट व शंख मोड़ से सीधे वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. दोनों प्वाइंट से वाहनों को डायवर्ट कर भेजा जायेगा. इसी तरह करनीबाग के पूर्व भी राजबाड़ी ठाढ़ी रोड व शहीद आश्रम रोड से वाहनों का रुट डायवर्ट रहेगा. बिलासी टाउन के पूर्व व अंतिम छोर सर्कुलर रोड से ही वाहनों के अंदर प्रवेश पर रोक रहेगा. इन स्थलों पदाधिकारी सहित पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. इसके अलावा कुछ पूजा समितियों के मांग पर भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सत्संग आश्रम को निर्देश वोलेंटियर लगायें
बैठक में सत्संग अाश्रम के प्रतिनिधि को भी बुलाया गया था. फायर प्रूफ पंडाल बनवाने का निर्देश दिया. साथ ही आग आदि से निबटने का बंदोबस्त रखने व पर्याप्त संख्या में वोंलेंटियर तैनाती का निर्देश दिया गया. इसके साथ यह भी कहा गया कि सड़कों पर यत्र-तत्र वाहनों की पार्किंग नहीं करायें. मुख्य पथ को बिल्कूल क्लियर रखें. बैठक में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित सदर इंस्पेक्टर आरके सिन्हा, नगर इंस्पेक्टर ए उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसके महतो, जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन व अन्य मौजूद थे.