बाबा मंदिर के पास बाइक की डिक्की में अलार्म बजने से सनसनी

मंदिर थानेदार ने बाइक की डिक्की खोलकर की जांच, तो लोगों ने ली राहत की सांस देवघर : शनिवार को बाबा मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मंदिर के वीआइपी गेट के पास खड़ी बाइक की डिक्की से टिक-टिक की आवाज आने लगी. इस आवाज को सुनकर भक्त व आसपास के लोग तरह-तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 6:19 AM

मंदिर थानेदार ने बाइक की डिक्की खोलकर की जांच, तो लोगों ने ली राहत की सांस

देवघर : शनिवार को बाबा मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मंदिर के वीआइपी गेट के पास खड़ी बाइक की डिक्की से टिक-टिक की आवाज आने लगी. इस आवाज को सुनकर भक्त व आसपास के लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. इसके बाद मंदिर से बाइक की पहचान के लिए अनाउंस भी कराया गया. इसके बाद भी काेई नहीं आया तो लोगों का शक और गहराने लगा. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मंदिर थानेदार को दी. इसके बाद मौके पर थानेदार पहुंचे और डिक्की खोला. दरअसल, बाइक की डिक्की में टेबुल घड़ी रखा हुआ था, जिसका अलार्म अचानक बजने लगा था. पूरा माजरा समझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version