10 लाख का इनामी कंचन दा समेत तीन नक्सली गिरफ्तार
दुमका : दुमका पुलिस ने 10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर कंचन दा (कंचन यादव) को दो सहयोगियों गोपाल राय व उकील मुरमू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कंचन यादव पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार, शिकारीपाड़ा के थानेदार शमशाद अंसारी व जामा के थानेदार सतानंद सिंह की हत्या समेत दर्जन भर से अधिक वारदातों […]
दुमका : दुमका पुलिस ने 10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर कंचन दा (कंचन यादव) को दो सहयोगियों गोपाल राय व उकील मुरमू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कंचन यादव पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार, शिकारीपाड़ा के थानेदार शमशाद अंसारी व जामा के थानेदार सतानंद सिंह की हत्या समेत दर्जन भर से अधिक वारदातों में संलिप्त रहा है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसा-पलासी के बीच पोलिंग पार्टी पर हमला व लैंड माइंस विस्फोट कर आठ की हत्या करने में भी शामिल था. पुलिस की टीम ने तीनों को मसलिया प्रखंड के बसमत्ता के पास झंडापहाड़ से गिरफ्तार किया है. इनके पास से लेवी के 35 हजार, डेटोनेटर व विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.
10 लाख का इनामी…
कई नामों से जाना जाता रहा है : एसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को बताया कि 52 साल का कंचन यादव मूल रूप से जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड के आहरडीह गांव का रहनेवाला है. इन दिनों वह संगठन के विस्तार के कार्य में सक्रिय था. अपने संगठन में अवध किशोर यादव, अवध चंद्र महतो, मोटा और सुरेश दा के नाम से भी जाना जाता रहा है. वहीं, 40 साल का गोपाल राय मसलिया के पहरुडीह और 20 साल का उकील मुरमू बसमत्ता-हरचंदटोला का रहनेवाला है.
धनबाद में होमगार्ड रह चुका है कंचन
कंचन यादव 1980-84 में धनबाद में होमगार्ड के रूप में काम करता था. रसोईया के रूप में उसकी बहाली हुई थी. बाद में उसके पिता की हत्या हो गयी. इसके बाद वह नक्सल विचारधारा से प्रभावित हो गया. 1997 में वह नक्सली दस्ते में शामिल हुआ. वह दुमका व जामताड़ा के अलावा गोड्डा और पाकुड़ जिले में भी कई नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रहा है़ संताल परगना जोनल कमेटी के संगठन में उसका कद काफी उंचा था. उम्र ढलने के कारण वह इन दिनों मारक दस्ते के बजाय प्रचारक-विस्तारक के रूप में संगठन के लिए काम कर रहा था.
गिरफ्तारी के बाद माओवाद को बताया बुरा
गिरफ्तारी के बाद कंचन यादव ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि माओवाद बुरी चीज है. संगठन के विस्तार, नये लोगों को संगठन से जोड़ने और माओवाद के सिद्धांतों से लोगों को प्रभावित करनेवाला कंचन खुद के पुलिस से घिरने के बाद इस माओवाद विचारधारा को बुरा बताकर बचने की कोशिश की. एसपी ने बताया कि इन नक्सलियों के बारे में पक्की जानकारी मिली थी. सूचना पर डीआइजी अखिलेश कुमार झा के निर्देशन पर एक टीम गठित की गयी थी. अभियान में शामिल पूरी टीम के बीच इनाम की राशि बांटी जायेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी की जल्द ही यह राशि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हो जायेगी.
दुमका के मसलिया प्रखंड से हुई गिरफ्तारी
क्या-क्या हुआ बरामद : लेवी के 35000 रुपये, नक्सली साहित्य, 64 जिलेटिन, 250 डेटोनेटर, 03 मोबाइल, 01 ट्रांजिस्टर, 01 मोबाइल चार्जर, टार्च और दवाइयां