देवघर: समाहरणालय में डीसी राहुल पुरवार ने पेड़ा व्यवसायियों के साथ बैठक की. क्योंकि इस बार श्रवणी मेले के दौरान प्रबंधन बोर्ड/प्रशासन श्रद्धालुओं को गुणवत्तायुक्त पेड़ा उपलब्ध करायेगा. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. डीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बेहतर गुणवत्ता वाला पेड़ा मिले इसके लिए मंदिर प्रबंधन बोर्ड नयी व्यवस्था कर रहा है. पेड़ा उपलब्ध कराने के लिए मंदिर, सर्किट हाउस एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर विशेष काउंटर बनाया जायेगा.
हर दिन 40-50 किलो पेड़ा ही बेचेगा बोर्ड
डीसी ने कहा कि व्यवसायियों के साथ इस मकसद से बैठक कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति न रहे. उन्होंने कहा कि प्रबंधन बोर्ड हर दिन 40 से 50 किलो पेड़ा ही इन तीनों काउंटरों से बेचेगा. ताकि यहां के पेड़ा व्यवसायियों के व्यापार पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़े. डीसी ने व्यवसायियों से कहा कि इस व्यवस्था के पीछे एक ही उद्देश्य है कि देवघर आने वाले ताम श्रद्धालुओं को उच्च क्वालिटी का प्रसाद मिले. क्वालिटी बेहतर हो.
पैकेजवालों को उपलब्ध कराया जायेगा प्रसाद
डीसी ने यह भी जानकारी दी कि श्रवणी में नागर विमानन विभाग एअर पैकेज भी शुरू कर रहा है जिसमें रांची, पटना व कोलकाता से हवाई सेवा शुरू करने की योजना है. इसमें न सिर्फ एअर सिर्वस होगा बल्कि बाबा बैद्यनाथ का दर्शन एवं यहां उनके आवासन की भी व्यवस्था की जाएगी.
इन्हीं सबको ध्यान में रखकर यह व्यवस्था भी की जा रही है, जो श्रद्धालु इस पैकेज के तहत देवघर आयेंगे. वे यदि प्रसाद की मांग करेंगे तो उन्हें बोर्ड की ओर से प्रसाद उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सदस्य केएन झा, मंदिर प्रभारी इंदु रानी, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, बैद्यनाथधाम गोशाला के महामंत्री रमेश बाजला के अलावा शहर के कई पेड़ा व्यवसायी मौजूद थे.