विभिन्न गांवों में मनाया गया मुहर्रम
पालोजोरी: पालोजोरी व इसके आसपास के विभिन्न मुसलिम गांवों में मंगलवार को महुर्रम परंपरागत ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न गांवों से ताजिया के साथ जुलूस भी निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग शामिल हुए. ताजिया के माध्यम से लोगों ने हसन-हुसैन के शहादत को याद किया. पालोजोरी […]
पालोजोरी: पालोजोरी व इसके आसपास के विभिन्न मुसलिम गांवों में मंगलवार को महुर्रम परंपरागत ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न गांवों से ताजिया के साथ जुलूस भी निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुसलिम समुदाय के लोग शामिल हुए.
ताजिया के माध्यम से लोगों ने हसन-हुसैन के शहादत को याद किया. पालोजोरी के महुआडाबर, घियामोह, लेटो चकलेटो, दुधानी सहित कई अन्य गांवों में मेला का भी आयोजन हुआ. पालोजोरी के महुआडाबर, घियामोह, बदिया, चकलेटो, दुधानी, चकतरना, पोखरिया, रघुनाथपुर, सगराजोर, कुमगढ़ा, कुंजबोना, बांधडीह, खरडंगाल, मटियारा, मल्लानडीह, असना आदि गांवों में भी मुहरर्रम का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर कई अखाड़ों में शामिल युवकों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखलाए गए. विधि व्यवस्था की बहाली के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बीडीओ सह सीओ विकास कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर बी के सिंह, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर विधव्यिवस्था की जायजा ले रहे थे.