कोठिया डकैती कांड के तीन आरोपित गिरफ्तार

जसीडीह : थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में सात अक्तूबर की रात हुई डकैती मामले में जसीडीह पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपितों के पास से लूटे गये सामान भी बरामद किये गये हैं. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडे ने बताया कि सात अक्तूबर की रात गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 1:45 AM
जसीडीह : थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में सात अक्तूबर की रात हुई डकैती मामले में जसीडीह पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपितों के पास से लूटे गये सामान भी बरामद किये गये हैं.

एसडीपीओ दीपक कुमार पांडे ने बताया कि सात अक्तूबर की रात गांव के ह्दय यादव के घर 10 हथियारबंद अपराधियों ने घर का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया था और डेढ़ लाख रूपये नगद समेत जेवरात, मोबाइल फोन समेत कई सामान लूट लिये थे.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहनपुर थाना क्षेत्र के अचाटो गांव निवासी टुनटुन यादव, तरडीहा निवासी सिकंदर यादव व परमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, आरोपितों के पास से नगद चार हजार, मोबाइल फोन, जेवर आदि बरामद किये गये हैं. पुलिस ने दावा किया है कि शेष आरोपितों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. गिरफ्तारी में जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, शुकरू उरांव, संजय उरांव समेत कई अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version