मीना बाजार से बजरंगी चौक तक लागू होगा रोप सिस्टम
देवघर: शहर में बढ़ते वाहनों के बोझ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो गयी है. इसे सुधारने के लिए विभागीय पदाधिकारी लगातार प्रयासरत हैं. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही मीना बाजार से बजरंगी चौक तक रोप सिस्टम लागू किया गया जायेगा. ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. इससे […]
देवघर: शहर में बढ़ते वाहनों के बोझ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो गयी है. इसे सुधारने के लिए विभागीय पदाधिकारी लगातार प्रयासरत हैं. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही मीना बाजार से बजरंगी चौक तक रोप सिस्टम लागू किया गया जायेगा.
ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. इससे पूर्व जिले के वरीय पदाधिरियों के निर्देश पर ट्रैफिक पदाधिकारियों ने टावर चौक से राय कंपनी मोड़ तक रोप सिस्टम लागू किया गया है. बावजूद इसके शहर वासियों को ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिली.
लगता है अवैध ऑटो स्टैंड
मीना बाजार से लेकर बजरंगी चौक तक रोजाना अवैध ऑटो स्टैंड बन जाता है. दिन के 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक मंदिर मोड़ से लेकर बजरंगी चौक तक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है. जिसके कारण इस दिशा से होकर गुजरने वाले कामकाजी महिला-पुरुषों, स्कूली छात्र-छात्रओं तथा आम शहरवासियों को काफी फजीहत उठानी पड़ती है. समस्या को लेकर लगातार शिकायत दर्ज करायी गयी. मगर निदान नहीं निकला.