चिकित्सक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
सारठ बाजार: सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डा जिआउल हक ने मारपीट व अभद्र व्यवहार को लेकर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे दो एएनएम कामिनी कौशल, अनिता कुमारी व एक सफाई कर्मी ड्यूटी पर थे. तभी कुछ […]
सारठ बाजार: सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डा जिआउल हक ने मारपीट व अभद्र व्यवहार को लेकर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे दो एएनएम कामिनी कौशल, अनिता कुमारी व एक सफाई कर्मी ड्यूटी पर थे. तभी कुछ व्यक्ति इलाज कराने पहुंचे जो शराब के नशे में थे.
चिकत्सिक के अनुसार ईलाज कराना शुरू ही किये थे कि उक्त लोगों ने शराबियों द्वारा एएनएम के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू करदिया व गालियां देने लगे. महिला कर्मी के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है. चिकित्सक के अनुसार जब वह बीच-बचाव करने आये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. उनके दाहिने हाथ में चोट भी लगी है. थाना में अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 149/16 दर्ज कर लिया गया है.