10वीं बोर्ड परीक्षार्थी घर ले जाकर भर सकेंगे फार्म
देवघर: सीबीएसइ से 2017 के रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित कर दी है. हर स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. जल्द ही सीबीएसइ परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी घोषित करेगी. छात्रों और अभिभावकों की सुविधा और परीक्षा फार्म में किसी तरह की गलती न हो, इसके लिए […]
देवघर: सीबीएसइ से 2017 के रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित कर दी है. हर स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. जल्द ही सीबीएसइ परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी घोषित करेगी. छात्रों और अभिभावकों की सुविधा और परीक्षा फार्म में किसी तरह की गलती न हो, इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा फार्म घर ले जाने की छूट दिया है.
अभिभावक चाहे तो अपने बच्चे का परीक्षा फार्म घर ले जाकर भरने के बाद फिर स्कूल में जमा कर सकते हैं. इसकि लिए अभिभावकों को दो दिनों का समय दिया जायेगा. सीबीएसइ की मानें, तो पहली बार सीबीएसइ इस तरह की सुविधा अभिभावकों को देगा. सीबीएसइ के अनुसार फिलहाल यह सुविधा 10वीं बोर्ड में शामिल होने वाले परीक्षार्थी को ही मिलेगा.
होती है कई तरह की गलतियां
सीबीएसइ के अधिकारियों की मानें तो कई बार गलत परीक्षा फार्म भर जाने से छात्रों या अभिभावकों के लिए बहुत ही परेशानी हो जाती है. परीक्षा फार्म भरे जाने के बाद एडमिट कार्ड आने के बाद अभिभावकों को गलतियों की जानकारी मिलती है. ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा संबंधित गलतियों में सुधार केवल क्षेत्रीय कार्यालय में ही होता है. इससे अभिभावकों को बोर्ड का लंबा चक्कर लगाना पड़ जाता है. ऐसे में अगर परीक्षा फार्म भरने के समय में ही साधवानी बरती जायेगी तो गलतियां नहीं होंगी. इस कारण बार्ड ने आराम से परीक्षा फार्म भरने और उसे घर ले जाने की सुविधा दी है.
नाम में सुधार का मौका मात्र एक साल तक
सीबीएसइ ने मार्कशीट और सर्टिफिकेट में किसी तरह की गलती होने पर मात्र एक साल तक ही सुधार का मौका देता है. अगल किसी छात्र के मार्क्सशीट या सर्टिफिकेट में नाम में त्रुटि होती है तो ऐसी स्थिति में छात्रों को एक साल के अंदर अपने नाम में सुधार करवा लेना है. नहीं तो फिर सुधार का मौका बोर्ड नहीं देता है.