सारथी-वन चालू, लाइसेंस के आवेदकों की परेशानी होगी कम

देवघर : परिवहन कार्यालय में लाइसेंस के आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है. गुरुवार से लाइसेंस बनाने के प्रयोग में आने वाला पुराना सॉफ्टवेयर सारथी-वन चालू कर दिया गया. इस संबंध में डीटीअो प्रेमलता मुर्मू ने बताया कि, विभागीय निर्देश के बाद लाइसेंस बनाने के लिए बीते एक माह से लांच की गयी नई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 7:50 AM
देवघर : परिवहन कार्यालय में लाइसेंस के आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है. गुरुवार से लाइसेंस बनाने के प्रयोग में आने वाला पुराना सॉफ्टवेयर सारथी-वन चालू कर दिया गया. इस संबंध में डीटीअो प्रेमलता मुर्मू ने बताया कि, विभागीय निर्देश के बाद लाइसेंस बनाने के लिए बीते एक माह से लांच की गयी नई सॉफ्टवेयर सारथी-फोर से काम लिया जा रहा था.

मगर सारथी-फोर में तकनीकी समस्या होने के कारण विभागीय कर्मियों को लाइसेंस बनाने में परेशानी हो रही थी. इससे आवेदकों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही थी.

जबकि लर्निंग या फाइनल लाइसेंस इश्यू नहीं हो रहा था. इस समस्या से विभागीय एजेंसी को अवगत कराया गया. एजेंसी की सलाह पर एक बार फिर से पुराने साफ्टवेयर (सारथी-वन) को चालू कर लाइसेंस बनाने का काम शुरू किया गया है. तत्काल इससे आवेदकों की समस्या कुछ हद तक कम हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version