चोरी मामले में एक संदिग्ध पुलिस हिरासत में
देवघर: चोरी मामले में एक संदिग्ध युवक को नगर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने पुलिस को अपने अन्य सहयोगियों के नाम की भी जानकारी दी है. समाचार लिखे जाने तक उक्त संदिग्ग्ध की निशानदेही पर नगर पुलिस छापेमारी में जुटी है. हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ […]
देवघर: चोरी मामले में एक संदिग्ध युवक को नगर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने पुलिस को अपने अन्य सहयोगियों के नाम की भी जानकारी दी है. समाचार लिखे जाने तक उक्त संदिग्ग्ध की निशानदेही पर नगर पुलिस छापेमारी में जुटी है. हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से बच रही है.
उधर सूत्रों की मानें तो नगर थानांतर्गत बाजार से ही उसे संदिग्ध परिस्थिति में किसी बाइक पर बैठे हुए दबोचा गया. पुलिस उसके पीछे कई दिनों से सादे लिवास में लगी हुई थी. उधर पुलिस को उसके हरकत के कई वीडियो फुटेज भी हाथ लगे हैं.
उस आधार पर भी नगर पुलिस छानबीन में जुटी है. सूत्रों की मानें तो उक्त आरोपित कई तरह के अपराध में संलिप्त रहता है. कभी बाजार में सफाई से लोगों के मोबाइल व पैसे उड़ा लेता है तो मौका पाकर बाइक भी चोरी कर लेता है.