पहाड़पुर के मो अरबाज का फौलादी संकल्प, बनना चाहता है टीचर
देवघर : मन में दृढ़इच्छा व लगन हो तो तमाम बाधाओं के बावजूद मेहनत रंग लाती है. जिंदगी में कभी हार नहीं मनना चाहिए, ऐसी सोच के साथ देवीपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव का रहनेवाला मो अरबाज विपरित परिस्थिति में भी पूरे मनोयोग से पढ़ाई में जुटा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में कक्षा छह […]
देवघर : मन में दृढ़इच्छा व लगन हो तो तमाम बाधाओं के बावजूद मेहनत रंग लाती है. जिंदगी में कभी हार नहीं मनना चाहिए, ऐसी सोच के साथ देवीपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव का रहनेवाला मो अरबाज विपरित परिस्थिति में भी पूरे मनोयोग से पढ़ाई में जुटा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में कक्षा छह में पढ़ाई करने वाले मो अरबाज का संकल्प भी किसी पहाड़ की तरह फौलादी और अटल है. वह पढ़ाई पूरी कर शिक्षक बनना चाहता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे मो अरबाज छुट्टी अवधि में झालमुढ़ी बेचकर कुछ पैसा जुटा लेता है.
पिता मो आजाद अंसारी ड्राइवर व मां मेहनाज बीबी गृहिणी है. अन्य दो भाई व एक बहन भी इसी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. मो अरबाज बताता है कि शुरू से ही पढ़ाई का शौक रहा है. हर दिन स्कूल भी जाते हैं. स्कूल में मध्याह्न भोजन के अलावा साल में किताब व स्कूल ड्रेस मिलता है. लेकिन, पढ़ाई के लिए अन्य चीजों की भी आवश्यकता होती है. झालमुढ़ी बेचकर इसका जुगाड़ कर लेते हैं. पढ़ाई में परिवार के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों का पूरा सहयोग मिल रहा है. निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए कुशल शिक्षक बनेंगे.