बबलू की विधवा को मिला 10 हजार का चेक

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा डहरी पुल के पास कोड़बांध गांव निवासी बबलू बाउरी का शव पुलिस ने बरामद किया था. परिजनों ने बबलू की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बबलू अपने घर का इकलौता कमाने वाला था, उसकी मौत के बाद परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट आ गयी है. मुखिया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 6:09 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलसरा डहरी पुल के पास कोड़बांध गांव निवासी बबलू बाउरी का शव पुलिस ने बरामद किया था. परिजनों ने बबलू की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बबलू अपने घर का इकलौता कमाने वाला था, उसकी मौत के बाद परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट आ गयी है. मुखिया की पहल पर अंचल कार्यालय की ओर बबलू की पत्नी को दस हजार का चेक मुहैया कराया गया

शनिवार को सरासनी पंचायत के मुखिया अमर कुमार पासवान द्वारा बबलू की पत्नी सोनी देवी को 10 हजार का चेक सौंपा. मुखिया ने बताया कि विधवा सोनी देवी पारिवारिक लाभ योजना के तहत और 10 हजार रुपये जल्द दिये जायेंगे. साथ ही विधवा पेंशन व राशन कार्ड की स्वीकृति दिलायी जायेगी. इस मौके पर हल्का कर्मचारी राजकपुर झा थे.

Next Article

Exit mobile version